e RUPI in Hindi | What is e RUPI in Hindi

e Rupee

ई-रूपी क्या है और कैसे काम करता है?

eRUPI Digital Payment System (Gatewary) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया है। यह एक QR Code और SMS‘s पर आधारित पेमेंट प्रणाली है।

आम आदमी बिना किसी रुकावट पैसों का ट्रांसफर कर सके इस उद्देश्य से कैशलेस (Cashless) और कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट (Contactless Digital Payment) के इस नए विकल्प की शुरुआत की गयी है।

इसकी वाउचर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जिस काम के लिए लाभुक इसका लाभ लेना चाहेंगे यह सिर्फ उसी के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI Voucher प्रमुख भूमिका निभाएगा। तो फिर हमलोग e-RUPI के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं :

eRUPI का मतलब  क्या है?

ई-रूपी (eRUPI) एक प्रकार का डिजिटल ई-वाउचर है। यह लाभुक फोन पर एस.एम.एस (SMS) क्यू आर कोड (QR Code) के रूप में मिलेगा। इसके द्वारा राशि सीधे उनके बैंक खाते में Transfer कर दी जाएगी।

eRUPI लाभुक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  बनाया गया है। यह लाभुक (Beneficiaries) की जानकारी (Details) को गुप्त तरह से सुरखित रखता है। 

इसके द्वारा पैसा भेजने और प्राप्त करने वाले को छोड़ कर कोई तीसरा व्यक्ति को इसके बारे में पता नहीं चल सकता है।

इस e-RUPI Digital Payment सिस्टम को NHA (National Health Authority) और DFS (Department of Financial Services) दोनों के मदद से विकसित किया गया है और इसे National Payments Corporation Of India (NPCI) द्वारा संचालित किया जाता है।

eRUPI-Voucher

eRUPI कैसे काम करता है?

यह एक तरह का Cashless और Contactless डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जो लाभुक के फोन पर SMS या QR Code के रूप में प्राप्त होगा। यह अन्य सामान्य Prepaid Voucher की तरह होगा।

इसे किसी भी केंद्र या संस्थान जिसे सरकार द्वारा अधिकृत किया जायेगा वहाँ पर इसे स्वीकार किया जाएगा।

वहाँ पर इस वाउचर को Redeem करवाया जा सकेगा वो भी किसी स्मार्टफोन, मोबाइल एप्प, इंटरनेट बैंकिंग, और डेबिट या  क्रेडिट कार्ड और के बिना।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास एक साधारण सा फीचर फोन की जरुरत पड़ेगी।

ई-रूपी के द्वारा लेन-देन (Transaction) अधिक तेज और विश्वसनीयता पूर्वक किया जाता है। इसमें पहले से ही मूल्य (Amount) संग्रहित (Store) रहता है।

यह बिना कागजी कार्यवाही (Physical Interface) सेवाओं के प्रायोजक (किसी व्यक्ति या बिज़नस संस्थान) को डिजिटल रूप में लाभुक और सेवा प्रदाता (Service Providers) के साथ जोड़ता है।

ई-रूपी के फायदे

e-RUPI Ke Fayde : यह रुपयों के गलत तरीके से लेन-देन और इसके दुरूपयोग पर रोक लगाएगा। इससे होने वाले लाभ के बारे में जानते हैं :-

  • e-RUPI द्वारा सरकारी स्कीम का पूर्ण रूप से लाभ पाने के साथ-साथ छोटे व्यवसायों को भी आगे बढ़ने के अवसर होंगे।
  • वाउचर ट्रैकिंग द्वारा यह पता लगाया जा सकते है कि इसका इस्तेमाल किया गया है या नहीं।
  • ई-रूपी लाभार्थियों से जुड़े जानकारियों को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जा सकेगा।
  • इसका लाभ पाने के लिए लाभुक के पास किसी Debit/Credit Card, Mobile App, Internet Banking या किसी Bank Account hone ki avashyakta नहीं है।
  • यह एक Prepaid Voucher है जिसके कारण e-RUPI सेवा प्रदाता को Real Time Payments का ट्रान्सफर हो जायेगा।
  • यह सिंपल फीचर फोन पर भी उपयोग किया जा सकेगा। इसलिए जो Smartphone नहीं रखते हैं या जिस स्थान पर इंटरनेट सिग्नल कमजोर है, वहां भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

ई-रूपी की सुविधा कैसे प्राप्त होगी?

e-RUPI System को  NPCI द्वारा डेवलप किया गया है जो UPI Platform की सहायता से काम करता है। इसमें देश के कई बैंको को जोड़ा गया है और कई बैंकों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। 

इस सिस्टम के अंतर्गत बैंक को स्वयं का E-Voucher जारी करने का अधिकार मिल जायेगा। कोई भी बैंक अपने E–Voucher को अपने बैंक के UPI Platform पर जारी करेंगे। 

मुख्य रूप से ई-वाउचर को बैंक द्वारा ही जारी किया जायेगा। किसी भी निगम, सरकारी एजेंसी या कॉर्पोरेट को ई-वाउचर जारी करने के लिए अपने साझेदार बैंक से संपर्क करना होगा।

जिसके नाम से जारी किया जाना है और जिस उद्देश्य के लिए भुगतान ई-वाउचर जारी हो रहा है उसका पूरा विवरण देना होगा।

सभी लाभुकों की पहचान उनके मोबाइल नंबर से होगी उसके बाद ही SMS और QR Code दिया जायेगा। लाभार्थी के नाम से ही बैंक द्वारा सेवा प्रदाता को वाउचर जारी किया जाता है।

बैंकों के नाम जो eRUPI जारी करते है

NPCI द्वारा अभी तक 11 बैंको के साथ e-RUPI Transactions के लिए डील की गई है। इनके नाम हैं :-

Axis Bank 

Bank of Baroda

Canara Bank

ICICI Bank

HDFC Bank

Indian Bank

Indusind Bank

Kotak Mahindra Bank

Punjab National Bank

State Bank of India

Union Bank of India

कहाँ होगा ई-रूपी का उपयोग?

NPCI ने अभी e-RUPI के लिए 1600 से अधिक अस्पतालों के साथ कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) किया है। जहाँ e-RUPI द्वारा भुगतान किये जा सकेंगे। 

ई-रूपी का उपयोग आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और कई वेलफेयर स्कीम्स के लिए भी किये जा सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार आने वाले वक्त में इसे बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किये जाने की योजना है। आगे चलकर निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Digital Currencies से कैसे अलग है eRUPI?

e-RUPI को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत में Digital Currency की शुरुआत करना, लेकिन वास्तव में e-RUPI एक Digital Currency नहीं है यह एक तरह से सामाजिक सेवा वाउचर सिस्टम (Social Service Voucher System) है।

ई-रूपी को Cryptocurrencies का विकल्प समझा जा रहा है। लेकिन यह क्रिप्टोकरेंसी से बिलकुल भिन्न है जो किसी प्रकार के लाभ लेने के लिए, सेवाएं और आवश्यक सामानों की खरीदारी करने और व्यापार करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की इस प्रीपेड वाउचर का उपयोग कल्याणकारी सब्सिडी (Welfare Subsidies) की सुविधा मुहैया कराने के लिए किया जाएगा।

ई-रूपी वेबसाइट का भविष्य

NPCI द्वारा जल्दी ही e-RUPI वेबसाइट को लॉन्च किये जाने की संभावना है। e-RUPI का प्रयोग आयुष्मान भारत योजना, मातृ एवं शिशु लाभ योजना, क्षय रोग उन्मूलन योजना तथा अन्य जन कल्याण से संबंधित योजनाओं  में सहायता उपलब्ध करने के लिए किया जा सकेगा।

अगर हम भारतीय डिजिटल मुद्रा की बात करें तो सिर्फ e-RUPI ही पहली भारतीय डिजिटल करेंसी होगी। e-RUPI सञ्चालन और नियंत्रण के लिए NPCI को ही अधिकृत किया गया है।

क्या है ई-रूपी?

ई-रूपी एक आधुनिक डिजिटल वाउचर है जो SMS  या QR Code पर आधारित है। यह कैशलेस (Cashless) और कांटेक्टलेस (Contactless) पेमेंट करने का भारत सरकार के एक नया और बहुत ही सरल तरीका है।

क्या यह डिजिटल पेमेंट का सुरक्षित है?

यह वाउचर जिस उद्देश्य के लिए जारी किया गया है जैसे – यदि वह मातृत्व और शिशु लाभ के लिए जारी हुआ है तो वह वाउचर केवल उसी जरुरत के लिए इस्तेमाल किया सा सकेगा।

अगर आपको रूपए 2000 का डिजिटल वाउचर खाद खरीदने के लिए दिया गया है तो आप रूपए 1000 का खाद और रुपये 1000-500  का कोई दूसरी वस्तु खरीद लेंगे ऐसा संभव नहीं है।

ई-रूपी की सुविधा कैसे प्राप्त कर सकेंगे?

इसे संचालित करने के लिए UPI Platform की सुविधा ली गयी है। e-RUPI की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको UPI सेवा का इस्तेमाल करना होगा।

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

इसे UPI Platform पर बनाया गया है। e-RUPI की सुविधा को पाने के लिए आपको UPIका इस्तेमाल करना होगा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *